जब कोई व्यक्ति या संगठन किसी प्रोजेक्ट, बिजनेस या किसी समाजिक काम के लिए लोगों से छोटी-छोटी राशि जुटाता है तो उसे क्राउडफंडिंग कहा जाता है। इसके लिए कोई क्राउडफंडिंग वेबसाइट, एप या कोई और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है।
दरअसल, क्राउडफंडिंग दो शब्दों से मिलकर बना है. क्राउड फंडिंग, क्राउड यानि भीड़ या यूं कहे की बहुत सारे लोग और फंडिंग का मतलब पैसा, हमारे देश में हर सामाजिक कार्य के लिए फण्ड इकठ्ठा किया जाया है या फिर चंदा लिया जाता है. फिर चाहे वो कोई भी धार्मिक कार्य क्यों ने हो, क्राउड फंडिंग की मदद से आज कल लोग सड़कों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्र में पुल या सामाजिक कार्य के रूप में भी कर रहे हैं!
क्राउडफंडिंग का एक उदाहरण है, 1977 में बनी फिल्म 'मंथन', लगभग 500000 किसानो से 2-2 रुपये लेकर इस फ़िल्म को बनाया गया था! क्राउडफंडिंग को आसान शब्दों में समझ सकते हैं- अयोध्या में राम मंदिर के लिए 900 करोड रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य था, जब क्राउडफंडिंग की मदद से पैसा इकट्ठा हुआ तो वो 5000 करोड रुपए इकट्ठा हुआ ये क्राउडफंडिंग की ताकत है।
There are many of lorem, but majori have suffered alteration in some form.
There are many of lorem, but majori have suffered alteration in some form.
There are many of lorem, but majori have suffered alteration in some form.